Uncategorized
पुलिस ने किया वाहन चोर गैंग का भंडाफोड़, 9 चोरी की बाइक इस जंगल से बरामद, दो गिरफ्तार


मीनाक्षी
मल्लीताल पुलिस ने वाहन चोरी के चार मामलों का सफल खुलासा करते हुए दो शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तों के पास से कुल 9 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि मल्लीताल क्षेत्र में हाल के दिनों में लगातार वाहन चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं, जिनमें वादीगण भूपेन्द्र सिंह अधिकारी, फैजान, दीपांशु और मुकेश पाण्डेय की शिकायतों पर चार एफआईआर दर्ज की गई थीं।
वाहन चोरों की धरपकड़ और चोरी गए वाहनों की बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन में वरिष्ठ उपनिरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया, जिससे संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के लिए क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया गया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 25 मई को मंगोली क्षेत्र से दो अभियुक्तों—दीपक सिंह बिष्ट (24) और आकाश (20)—को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने नैनीताल के अलावा हल्द्वानी, बाजपुर और रामनगर से भी बाइक चोरी करना स्वीकार किया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मंगोली के जंगल में 8 और मोटरसाइकिलें बरामद की गईं। चोरी की गई बाइकों में स्पलैण्डर, अपाचे और रॉयल एनफील्ड बुलेट जैसी महंगी बाइकें शामिल हैं।
बरामद वाहन –
स्पलैण्डर (UK18R9747), स्पलैण्डर (UP26AA6880), स्पलैण्डर (UK06AX3676), स्पलैण्डर (UK18N0127), अपाचे (UK04AK7423), अपाचे (UK01C3369), अपाचे (UP25CK6074), रॉयल इनफील्ड बुलेट – क्लासिक, रॉयल इनफील्ड बुलेट – थंडरबर्ड-

