Uncategorized
पोल और लाइन हटाने जाने से बिजली कटौती

मीनाक्षी
हल्द्वानी। महिला अस्पताल के सामने सड़क चौड़ीकरण के लिए पील और लाइन हटाए जाने से केडी चौराहा बिजलीधर से बिजली की कटौती की जा रही है। सुबह दस बजे से बरेली रोड, रामपुर रोड और केडी चौराहा फीडर से जुड़े क्षेत्रों में बिजली गुल होने से लोगों की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उर्जा निगम के अधिशासी अभियंता प्रदीप कुमार ने बताया कि शाम चार बजे बिजली की जापूर्ति बाधित रहेगी
















