Connect with us

Uncategorized

08.50 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर मोनी कालिया गिरफ्तार

जसपुर। नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान के दृष्टिगत कार्यवाही करती जसपुर कोतवाली पुलिस ने 08.50 ग्राम स्मैक के साथ स्मैक तस्कर मोनी कालिया को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधमसिंहनगर मणिकांत मिश्रा द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत अवैध मादक पदार्थ की बिक्री व रोकथाम हेतु दिए गए आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर अभय सिंह व क्षेत्राधिकारी काशीपुर दीपक कुमार के निर्देशन में जसपुर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा गस्त के दौरान चांस रिकवरी में ईदगाह रोड जसपुर से मोहसिन उर्फ मोनी कालिया पुत्र निजामुद्दीन निवासी निकट तकियेवाली मस्जिद मोहल्ला नत्था सिंह जसपुर को एक पारदर्शी पन्नी के अंदर 08.50 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।कोतवाली जसपुर में मोनी कालिया के विरुद्ध पूर्व में मारपीट व आर्म्स एक्ट में 07 अभियोग दर्ज है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जसपुर जगदीश सिंह ढकरियाल,‌ एसएसआई जावेद मलिक, एसआई सुशील कुमार व संजय सिंह, कांस्टेबल कुलदीप सिंह व हेम गिरी थे।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी- सुबह -सुबह भारी बारिश की वजह उफान पर आया नाला,नाले में बही कार,4 की मौत,देखे वीडियो

More in Uncategorized

Trending News