Connect with us

Uncategorized

हल्द्वानी में देर रात दो पक्षों में विवाद के बाद पथराव, पुलिस ने आधा दर्जन लोग पकड़े

मीनाक्षी

बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के गांधीनगर में रविवार देर रात मामूली विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। बच्चों के बीच झगड़े के बाद शुरू हुई कहासुनी दो परिवारों के बीच पथराव तक जा पहुंची, जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक पक्ष द्वारा एक बच्चे की पिटाई किए जाने के बाद दूसरा पक्ष विरोध जताने पहुंचा। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने दूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से मोहल्ले में दहशत फैल गई। लोग घरों में दुबक गए और खिड़की-दरवाजे बंद कर लिए।घटना की सूचना मिलते ही बनभूलपुरा थाना प्रभारी नीरज भाकुनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सिटी मजिस्ट्रेट एपी वाजपेई, सीओ सिटी नितिन लोहनी, कोतवाल राजेश यादव सहित अन्य थानों की फोर्स और एसएसबी जवानों को भी बुला लिया गया। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हालात काबू में आए। मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। चूंकि दोनों पक्ष अलग-अलग समुदायों से जुड़े हैं, प्रशासन ने मामले को संवेदनशील मानते हुए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन ने लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की है

यह भी पढ़ें -  मानसून पूर्व तैयारी की डीएम ने की समीक्षा: 10 जून तक जेसीबी, पोकलैंड लोडर मशीन ऑपरेटरों के साथ तैनात करने के निर्देश, सभी को जीपीएस से जोड़ना जरूरी

More in Uncategorized

Trending News