Connect with us

उत्तराखण्ड

बंद कमरे के अंदर बोरे में युवक का शव बरामद, क्षेत्र में हड़कंप

देहरादून। यहां बंद कमरे के अंदर बोरे में शव मिलने से इलाके में दहसत का माहौल। मकान मालिक ने कमरे से बदबू आने पर तोड़ा कमरे का ताला। कमरे के अंदर बोरे में बंद मिला 35 वर्षीय अशरफ का शव। सूचना मिलते ही मौके पर SP सिटी सहित पहुंचा पुलिस फ़ोर्स ।जानकारी के मुताबिक किराए के कमरे में रह रहा था मृतक अशरफ। मौके पर पहुंची फील्ड यूनिट जुटा रही साक्ष्य फिंगरप्रिंट।

Sp सिटी सरिता डोभाल के मुताबिक सर पर चोट के दिखे निशान, पुलिस मकान मालिक और अन्य परिचितों से कर रही पूछताछ। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा शव। किराए के मकान में साथ रह रहे अन्य लोगों की तलाश में जुटी पुलिस। यह घटना डालनवाला कोतवाली क्षेत्र के मोहनी रोड की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सच्चे देशभक्त, आदर्श पुरुष और सर्वप्रिय नेता थे पं. नारायण दत्त तिवारी : बल्यूटिया

More in उत्तराखण्ड

Trending News