Connect with us

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड के नैनीताल में होटल कर्मियों और पर्यटकों के बीच टैक्सी गाड़ी को लेकर हुआ विवाद

रिपोर्टर भुवन ठठोला

नैनीताल । जयपुर के पर्यटक जो करीब 10 दिनों से उत्तराखंड घूम रहे थे ,जो दो दिनों से नैनीताल में रुके थे ..इनके द्वारा एक टैक्सी बुक की गई मगर चालक इंतजार के बाद 12 बजे तक भी नहीं आया तो पर्यटक दूसरी कैब बुक करके घूमने चले गए।

वापस आने पर होटल मनेजर द्वारा और टैक्सी चालक दोनो पर्यटकों से बगैर घुमाए ही टैक्सी का चार्ज मागने लगे और उनका समान देने से मना करने लगे तो उनके द्वारा पुलिस हेल्प नंबर 112 में कॉल किया गया।

जिसमे तत्काल कार्रवाई करते हुए चीता मोबाइल तल्लीताल हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा द्वारा मौके पर पहुंचकर पर्यटकों का होटल से सामान दिलवाया गया और साथ ही होटल मैनेजर और टैक्सी चालक दोनों को फटकार लगाई कि भविष्य में दोबारा इस प्रकार का कृत्य किया गया तो लाइसेंस होगा सीज।

माफी मांगने पर पर्यटकों ने भी उनको माफ कर दिया।उत्तराखंड पुलिस की 112 की फास्ट सर्विस से जयपुर के पर्यटक बहुत ही ज्यादा खुश हुए और इसके लिए नैनीताल पुलिस और चीता मोबाइल को ढेर सारा धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  होली में ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज, अपडेट देख कर करें तैयारी

More in उत्तराखण्ड

Trending News