Connect with us

उत्तराखण्ड

सुमेरु पर्वत के पास छह फीट बर्फ में फंसा यूपी का युवक, SDRF ने देवदूत बन किया सकुशल रेस्क्यू

केदारनाथ धाम से ऊपर सुमेरु पर्वत के पास एक श्रद्धालु छह फीट बर्फ में फंस गया। जिसके लिए एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवान देवदूत बन गए। एसडीआरएफ के जवानों ने बर्फबारी के बीच श्रद्दालु का सकुशल रेस्क्यू किया।केदारनाथ धाम से चार किमी ऊपर सुमेरू पर्वत स्थित है।

जहां पर केदारनाथ धाम के दर्शनों के लिए आया यूपी के वृंदावन का रहने वाला एक युवक छह फीट बर्फ में फंस गया। यात्री ने बर्फ से बाहर निकलने की काफी कोशिश की लेकिन वो नहीं निकल पाया।

जब युवक ने हार मान ली और वो बर्फ से बाहर नहीं निकल पाया तो उसने आपातकालीन नंबर पर फोन कर सहायता मांगी। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर एसडीआरएफ व डीडीआरएफ के जवानों ने युवक का छह फीट बर्फ से भारी बर्फबारी के बीच सकुशल रेस्क्यू किया। जिसके बाद युवक को धाम स्थित विवेकानंद अस्पताल में भर्ती किया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक युवक का नाम सचिन गुप्ता है। जो कि यूपी के वृंदावन का रहने वाला है। बृहस्पतिवार को सचिन केदारनाथ दर्शन के लिए आया था। दर्शन के बाद वो शुक्रवार सुबह केदारनाथ धाम से भैरवनाथ मंदिर की ओर चला गया। वहां से वो सुमेरु पर्वत की तरफ चला गया।

जहां वो बीच में ही छह फीट बर्फ में फंस गया।काफी कोशिश करने के बाद भी जब वो निकल पाया तो उसने पुलिस कंट्रोल रूम को फोन किया। इसके बाद जिला आपदा कंट्रोल रूम और केदारनाथ पुलिस चौकी को दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे उसके फंसे होने की सूचना दी गई।

कोहरे व बूंदाबांदी के बीच युवक की खोजबीन के लिए केदारनाथ एसडीआरएफ और डीडीआरएफ के जवानों का दल रवाना हुआ। लगभग दो घंटे बाद दल युवक तक पहुंचा और युवक का रेस्क्यू किया।बर्फ से सकुशल रेस्क्यू के बाद युवक ने SDRF जवानों का धन्यवाद किया है। लेकिन युवक जिस स्थान पर फंसा था वहां पर जाने की मनाही है।

यह भी पढ़ें -  वृद्ध महिला को डरा धमकाकर डेढ़ लाख के सोने के जेवरात लूटकर भागने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

भैरवनाथ मंदिर से ऊपर की तरफ जाने की किसी को कोई अनुमति नहीं है। जिसके बाद पुलिस का कहना है कि युवक वहां पर किस से पूछ कर गया इसके लिए उस से पूछताछ की जाएगी।इसके साथ ही पुलिस ने केदारनाथ आने वाले सभी यात्रियों से अपील की है कि वो केदारनाथ व भैरवनाथ मंदिर के अलावा क्षेत्र में कहीं भी ऊपरी तरफ जाने का प्रयास न करें।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News