Connect with us

Uncategorized

Video-दून-बाइक पर थे 5 लोग सवार, पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

मीनाक्षी

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो को दून पुलिस लायी घुटनो परएक बाइक पर 05 लोगो के जाने का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियोसोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का एसएसपी देहरादून ने लिया संज्ञान, तत्काल कार्यवाही के दिए निर्देशपुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर सभी अभियुक्तों के विरुद्ध की वैधानिक कार्यवाहीमोटर साईकल को किया सीजसोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो, जिसमें

एक बाइक पर सवार होकर पांच व्यक्ति जाते हुए दिखाई दे रहे हैं, उक्त वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून द्वारा तत्काल संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए, उक्त निर्देशो के क्रम में थाना राजपुर पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल के नंबर से संबंधित वाहन स्वामी के संबंध में जानकारी एकत्रित करते हुए आज दिनांक 16/11/2024 को वीडियो में दिख रहे पांचों व्यक्तियों को थाना राजपुर पर लाकर उनके विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई तथा संबंधित वाहन मोटरसाइकिल को एम०वी० एक्ट में सीज किया
गया। उक्त सभी व्यक्ति दून डिवाइन आईटी पार्क में वेल्डिंग का कार्य करते है, उनके द्वारा बताया गया ,पांचो व्यक्ति मोटरसाइकिल में सवार होकर नमाज पढ़ने जा रहे थे। चालान किये गये व्यक्तियों के नाम1- अयान पुत्र इरशाद निवासी जलालाबाद शामली, उ०प्र०2- कासिफ पुत्र वाजिद निवासी रुड़की हरिद्वार3- शाकिब पुत्र शाजिद निवासी जलालाबाद शामली UP4- गुलफाम पुत्र मेहरबान निवासी गुजरहैडी मुजफ्फरनगर6- नौशाद पुत्र सलीम निवासी ग्राम मांडी मुजफ्फर नगर

यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी के बाद होगी

More in Uncategorized

Trending News