Connect with us

उत्तराखण्ड

बद्रीनाथ से दर्शन कर लौट रहें दो बाइक सवार यात्रियों पर गिरा बोल्डर, मौत

हैदराबाद के दो बुलेट सवार तीर्थयात्री बदरीनाथ से यात्रा कर लौट रहे थे तभी अचानक उनके साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर के बीच चटवा पीपल के समीप एक बुलेट मोटर साइकिल नंबर UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद के ऊपर पहाड़ से चट्टान आकर गिर गई।
चट्टान के नीचे दबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।दोनों बदरीनाथ से दर्शन करके लौट रहे थे। वापस जाते समय चट्टान टूटने के कारण वह मलबे में दब गए। पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन ने दोनों के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दि‍ए हैं। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बुलेट से यात्रा पर आए थे।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हाईकोर्ट सख्त : एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस, 24 घंटे में गिरफ्तारी का अल्टीमेटम

More in उत्तराखण्ड

Trending News