Connect with us

उत्तराखण्ड

यूके एसएसएससी पेपर लीक मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में नये नये खुलासे होने लगे हैं। 16 आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद एसटीएफ ने आज एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस प्रकार पूरे प्रकरण में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ रहा है।

आपको बता दें एसटीएफ ने अभी तक 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ ने शुक्रवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने सचिवालय में नियुक्त हाल अपर निजी सचिव सूर्य प्रताप निवासी ग्राम निवाड़ मंडी जसपुर जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया। न्याय विभाग को पुख्ता साक्ष्य मिलने पर मामले में सम्मिलित होने के उपरांत उन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले पूर्व मुख्य आरोपी आउटसोर्स कंपनी आरएमएस सॉल्यूशन के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को भी एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यूके एसएसएससी के पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने लखनऊ के प्रिंटिंग प्रेस के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को 3 दिन की रिमांड पर लेकर टीम लखनऊ रवाना हुई थी।

मामले में एसटीएफ अभिषेक से और जानकारी जुटाने में लगी है। इससे पहले 24 जुलाई को यूके एसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया था। आप धीरे-धीरे आरोपियों की गिरफ्तारी का सिलसिला बढ़ता आ रहा है। मुख्य आरोपी आउटसोर्स कंपनी के डाटा एंट्री ऑपरेटर अभिषेक वर्मा को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था, बताया गया कि वर्मा की जिम्मेदारी पेपर छपने के बाद सील करने की थी, लेकिन उसने तीनों पालियों के एक-एक सेट को टेलीग्राम एप के माध्यम से अपने साथियों को भेज दिया था। इस कार्य में उसे 36 लाख रुपए मिले थे। गिरफ्तार अभिषेक वर्मा की एसटीएफ ने न्यायिक रिमांड मांगी थी जिस को स्वीकार करते हुए उन्हें 3 दिन की न्यायिक रिमांड मिली। एसटीएफ मामले में अभी और तहकीकात कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  वैशाखी /मेष संक्रांति पर विशेष
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News