Connect with us

उत्तराखण्ड

दिल्ली से चौखुटिया जा बोलेरो गिरी नाले में , एक की मौत ,चार घायल,

दिल्ली से चौखुटिया जा रही बोलेरो शनिवार की सुबह मोहान फैक्ट्री के आगे एक नाले में गिर गई। इस हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल हो गए। जिन्हें रामनगर अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। चौखुटिया के भैल्टा गांव के निवासी पूरन सिंह पुत्र धन सिंह मनराल दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं,जिनकी माता हंसी देवी का शुक्रवार को निधन हो गया था। मां के निधन के बाद पूरन सिंह के साथ दिल्ली में काम करने वाले उसके भाई भोपाल सिंह, भूपेंद्र सिंह, आनंद सिंह सभी गांव के लिए चल दिए।शुक्रवार की रात 8 बजे दिल्ली से चौखुटिया चलने वाले बोलेरो चालक भीम सिंह निवासी चौखुटिया की बोलेरो में सभी सवार हुए। रात करीब 1:30 बजे सभी रामनगर पहुंच गए थे। सुबह 4 बजे मोहान आईएमपीसीएल फैक्ट्री से आगे कफलगाड़ी नाले पर ओवरटेक करते समय बोलेरो नाले में 50 मीटर नीचे खाई में गिर गई।एंबुलेंस की मदद से पुलिस ने सभी को रामनगर अस्पताल भिजवाया। रामनगर अस्पताल में चालक भीम सिंह की मौत हो गई, जबकि अन्य घायल का उपचार चल रहा है। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दे दी है।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  हल्द्वानी में शुरू हुआ UCC विवाह पंजीकरण विशेष शिविर, अब तक 8,790 पंजीकरण

More in उत्तराखण्ड

Trending News