Connect with us

उत्तराखण्ड

आपदा प्रबंधन बनेगा प्रभावकारी, विभाग आपस में रखें सुघड़ तालमेल:तोमर

सीएम पोर्टल पर गलत रिपोर्ट देने वाले विभाग को किया ताकीद,नवागंतुक डीएम की पत्रकार वार्ता-

-नवीन बिष्ट

अल्मोड़ा। नवागंतुक जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि पुरानी व्यवस्थाओं को बदला नहीं जाएगा। उन व्यवस्थाओं को बेहतर और प्रभावकारी बनाने के प्रयास किए जाएंगे। शुक्रवार को जिलाधिकारी ने न्यू कलेक्ट्रेट भवन परिसर में पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने पहली मुलाकात में अपनी प्राथमिकताएं साझा कर रहे थे। वर्षा काल को देखते हुए उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन को पुख्ता वह सरकारी बनाने के लिए विभागों को आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए कहा गया है ताकि आपातकाल में कहीं पर कोई बाधा ना आए। लोग निर्माण पेयजल सहित अन्य निर्माण एजेंसियों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए गए हैं ।घर-घर जल, हर घर नल योजना के औचित्य पर पत्रकारों ने सवाल उठाए कहा कि मुख्यालय के लगे अनेक ग्रामीण इलाकों में योजना ही नहीं पहुंची है और जहां नल पहुंच भी गए हैं तो वहां पानी की बूंद भी नलों से नहीं टपकती है। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई की बात की। मुख्यमंत्री शिकायत पोर्टल पर सीएम कार्यालय से पत्र आने पर पहले से तैयार जवाबी प्रारूप भेजकर कार्रवाई नहीं होने की बात भी पत्रकारों ने डीएम के संज्ञान में डाली। पत्रकारों ने कहा कि जिन लोगों ने मुख्यमंत्री पोर्टल में शिकायत लगाई विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग सीएम शिकायत पोर्टल में गुमराह करने वाले पत्र देकर अपने दायित्वों की इतिश्री करने में अपनी पीठ थपथपा कर काम कर रहा है।

जिलाधिकारी विनीत तोमर ने भरोसा दिया कि ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने उठाए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट की खबरें लगातार मिल रही हैं। पेयजल से संबंधित अधिकारियों को ताकीद कर दिया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखें यह भी कहा कि जिन विभागों को संसाधनों की कमी हो उन्हें तत्काल सहायता प्रदान की जाएगी। जिले में भू माफियाओं के बढ़ते प्रभाव पर भी चर्चा हुई जिलाधिकारी ने कहा कि भू कानून के दायरे में जो भी आएगा उस पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। नियम सभी के लिए समान हैं नियम से बाहर भूमि खरीदने वाले की भूमि जबकि कर सख्त कार्रवाई होगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रंग में भंग: सड़क हादसा तीन ने गवाई जान,चार घायल
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News