Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

Uncategorized

बारात के जश्न में हुड़दंग करना युवकों को पड़ा महंगा,5 गिरफ्तार

बारात के जश्न में हुड़दंग करना कुछ युवकों को महंगा पड़ गया। चलती कार में स्टंट और हुड़दंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। राजधानी देहरादून के पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कारों और दो मोटरसाइकिल को चिन्हित किया और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।वायरल वीडियो में कुछ युवक कार की छत पर बैठे दिखाई दे रहे हैं, जबकि कुछ खिड़कियों से बाहर निकलकर न सिर्फ अपनी बल्कि राहगीरों की जान भी खतरे में डालते नजर आ रहे हैं। एसएसपी अजय सिंह ने मामले का संज्ञान लेते हुए संबंधित वाहन और युवकों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए थे।कोतवाली पटेलनगर प्रभारी चंद्रभान सिंह अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार युवकों की पहचान शादाब शफी (निवासी ग्राम परवल, शिमला बायपास रोड), विनय चमोली (निवासी नयागांव), साहिल खान, फुरकान और इकराम के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।गौरतलब है कि इससे पहले 8 अप्रैल को हरिद्वार में भी ऐसा ही मामला सामने आया था, जहां दिल्ली और गाजियाबाद से आए युवक नशे की हालत में मुख्य मार्ग पर रील बना रहे थे। हरिद्वार पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए युवकों का चालान किया और सार्वजनिक स्थान पर अनुशासन का पाठ पढ़ाया

यह भी पढ़ें -  Corona की वापसी?, उत्तराखंड में अलर्ट, सभी अस्पतालों को निगरानी बढ़ाने के दिए निर्देश

More in Uncategorized

Trending News