Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

गफूर बस्ती की जमीन मामले में रेलवे अधिकारियों को किया तलब

हल्द्वानी। केन्द्रीय सूचना आयोग दिल्ली ने सूचना का सही जवाब नही देने पर केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक एवं ADRM (परिचालन) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली को 5 मई को तलब किया है।

आरटीआई कार्यकर्ता सैफ अली सिद्दीकी ने 27 अक्टूबर 2018 को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक पूर्वात्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली से रेलवे की गफूर बस्ती की भूमि से संबंधित 5 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी, जिसका सही जवाब नही दिए जाने पर सैफ ने 20 जनवरी 2019 को प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी अजय वाष्णेय ए.डी.आर.एम पूर्वात्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली के समक्ष प्रथम अपील की।

उन्होंने बताया कि प्रथम विभागीय अपीलीय अधिकारी अजय वाष्णेय द्वारा भी प्रथम अपील का सही से निस्तारण नही किया गया, जिसके उपरांत उन्होंने 25 जनवरी 2019 को केन्द्रीय सूचना आयोग दिल्ली में द्वितीय अपील दायर की। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सूचना आयोग के डिप्टी रजिस्ट्रार बलजीत सिंह कसाना ने मामले का संज्ञान लेते हुए 5 मई 2021 को केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी वरिष्ठ मण्डल सामग्री प्रबंधक एवं अजय वाष्णेय अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जत नगर बरेली को नैनीताल स्थित एनआईसी में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से दस्तावेजों के साथ उपस्थि रहने के आदेश दिए है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  कांग्रेस कुमाऊं मीडिया प्रभारी नीरज तिवारी के आवास में हुई विशाल जनसभा
Continue Reading
You may also like...

More in कुमाऊँ

Trending News