उत्तराखण्ड
खुलेआम बदमाशी, हवा मे फायर झोंकने का वीडियो वायरल, इलाके मे दहशत
ऋषिकेश बद्रीनाथ रोड स्थित चंद्रभागा पुल के पास देर रात हुई फायरिंग की खबर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है, बताया जा रहा है कि दो पक्ष में हुए विवाद के चलते कार में सवार कुछ लोगों ने पहले हॉकी से हमले किए फिर इसके बाद एक व्यक्ति ने पिस्टल निकालकर हवाई फायर भी किया,
वहीं उस व्यक्ति को पिस्टल लहराते हुए लोगों को डराते हुए भी देखा गया, मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने फायरिंग करते हुए व्यक्ति का वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। जो कि जमकर वायरल हो रहा है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल मे जुटी हुई है।




















						

									




									
																							





