Connect with us

उत्तराखण्ड

पहाड़ों में फिर बदला मौसम का मिजाज, केदारनाथ धाम में शुरू हुई बर्फबारी

आज दोपहर को एक बार मौसम ने करवट ली है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी शुरू हो गई है। जबकि मैदानी इलाकों में भी हवाएं चलने से मौसम सुहावना हो गया है।देर शाम को पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी हो रही थी।

सुबह कुछ जगहों पर धूप निकली थी को कुछ स्थानों पर बादल छाए हुए थे। लेकिन दोपहर बाद फिर बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। जिससे केदारनाथ धाम और होमकुंड साहिब के यात्रियों को दिक्कतों का सामाना करना पड़ रहा है।

बाबा केदार के केदारनाथ धाम में दोपहर बाद फिर से बर्फबारी शुरू हो गई है। बारिश और बर्फबारी के बाद भी श्रद्धालुओं का उतत्साह कम नहीं हो रहा है। सुबह भी धाम में बर्फबारी हो रही थी। बाबा केदार के धाम में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है।

दर्शनों के लिए तीर्थ यात्री बर्फबारी के बीच भी लंबी लाइन लगाकर खड़े हैं।मई अंत तक भी प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। जिससे मौसम और भी ठंडा हो जा रहा है।

जून का महीना आने वाला है लेकिन अब भी पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है।जो कि गर्मी के मौसम में भी सर्दी का एहसास करा रही है।

मौसम के इस रूख के कारण चारधाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी के महीने में लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा,मिली कई अनियमित्ताएं

More in उत्तराखण्ड

Trending News