Connect with us

उत्तराखण्ड

नव वर्ष की पूर्व संध्या (31st) एवं नव वर्ष हेतु हल्द्वानी शहर का यह यातायात डायवर्जन प्लान, देखें

यह डायवर्जन प्लान दिनांक 30.12.2024 से 01.01.2025 तक प्रातः 09:00 से रात्रि 22:00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

31st व नव वर्ष मनाने हेतु आने वाले पर्यटकों, आमजनमानस एवं समस्त वाहन चालकों जिन्हें नैनीताल, भीमताल, कैंची धाम, भवाली, मुक्तेश्वर एवं अल्मोड़ा इत्यादि स्थलों की यात्रा करनी है उनके वाहनों हेतु यातायात/डायवर्जन प्लान

-* बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* रामपुर रोड- रूद्रपुर से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूद्रपुर दिनेशपुर मोड (पंतनगर तिराहा) से डायवर्ट होकर नेशनल हाईवे 109 से लालकुआं होते हुए तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे व अन्य शेष वाहन गन्ना सेंटर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* बाजपुर / रामनगर/कालाढुंगी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कालाढूंगी से डायवर्ट होकर वाया मंगोली होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* कालाढूंगी रोड हल्द्वानी से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोडा की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन ऊँचापुल तिराहा / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर पनचक्की तिराहा होते हुए हाइडिल/कॉलटैक्स तिराहा से नारीमन तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* दिनांक 31.12.2024 और दिनांक 01.01.2025 को भीमताल, भवाली, कैंची धाम की ओर जाने वाले समस्त पर्यटक/वाहन चालक वाया ज्योलिकोट भवाली मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे और कैंची धाम से भवाली से भीमताल होकर वापस मैदानी क्षेत्र की यात्रा करेंगे।

यह भी पढ़ें -  Mansa Devi Stampede : CM ने जाना घायलों का हाल, भगदड़ पीड़ितों के लिए आगे आया मनसा देवी ट्रस्ट

*यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने की स्थिति में समस्त पर्यटक/वाहन चालक अपने वाहनों को गोलापार / काठगोदाम क्षेत्र में पार्क कर शटल सेवा द्वारा आगे की यात्रा करेंगे।•

*दिनांक 31.12.2024 को समय 09:00 बजे से दिनांक 01.01.2025 को समय 22:00 बजे तक यात्रा रूट में समस्त प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश/आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा। यात्रा रूट में यातायात का दबाव को देखते हुए समय में परिवर्तन किया जा सकता है।

*• भवाली/भीमताल से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन जिन्हें रामपुर रुद्रपुर, बरेली, किच्छा व चोरगलिया आदि स्थानों की ओर जाना है, नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गोलाबाईपास होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे व कालाढुंगी रोड की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन कॉलटैक्स/ हाइडिल तिराहा होते हुए पनचक्की तिराहा से चम्बल पुल से लालडॉट तिराहा / ऊँचापुल तिराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* भवाली से मस्जिद तिराहा होते हुए मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन नम्बर-1 बैंड से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास द्वितीय से रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढुंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

* नैनीताल शहर से मैदानी क्षेत्र की ओर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहन रूसी बाईपास द्वितीय से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी से अपने गन्तब्य को जायेंगे।

*समस्त पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे शहर हल्द्वानी के रूट प्लान का अनुसरण कर नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम एवं अल्मोड़ा की ओर यात्रा करने का कष्ट करें।

More in उत्तराखण्ड

Trending News