Connect with us

उत्तराखण्ड

युवतियों का पीछा कर रहें हुदंगियो के वायरल वीडियो का SSP ने लिया तत्काल संज्ञान, आरोपी पुलिस गिरफ्त में, वाहन जफ़्त

हल्द्वानी शहर में कल रात्रि को वाहन द्वारा युवतियों का पीछा करने की घटना का वायरल वीडियो के मामले का प्रहलाद नारायण मीणा, एसएसपी नैनीताल ने तत्काल संज्ञान लेकर एफआईआर नंबर 307/24 u/s 78/79/126(2) 3(5)BNS पंजीकृत किया गया है। दोनों वाहनों में सवार युवाओं को पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया है। सभी आरोपियों के विरुद्ध नैनीताल पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। एसएसपी नैनीताल का ऐसे हुड़दंगियों को स्पष्ट सन्देश है कि इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पकड़े गये लोगों के नाम इस प्रकार हैं।

1.नरेंद्र बिष्ट पुत्र गोपाल सिंह बिष्ट निवासी पंचायत घर कालीपुर रामपुर रोड हल्द्वानी,
2.रोहित पुत्र विनोद कुमार तिवारी निवासी उपरोक्त,
3.पंकज पुत्र राम सिंह रावत निवासी धानमिल फ्रेंड्स कॉलोनी हल्द्वानी,
4.अमन कपूर पुत्र महेश कपूर निवासी तीनपानी बायपास शिव कुंज बिहार बरेली रोड हल्द्वानी

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  सीम खनन पट्टा क्षेत्र में अवैध खनन की पोल खोलता वीडियो

More in उत्तराखण्ड

Trending News