Connect with us

उत्तराखण्ड

आज से सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, देखिए कितने हुए रेट

जून के पहले दिन एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को तोहफा मिला है। ऑयल मार्केटिंग पेट्रोलियम कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम 72 रुपये तक कम कर दिए हैं।1 जून से दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर 69.50 रुपये, कोलकाता में 72 रुपये, मुंबई में 69.50 रुपये और चेन्नई में 70.50 रुपये सस्ता मिल रहा है। यह बदलाव सिर्फ कॉमर्शियल सिलेंडर में हुआ है। घरेलू एलपीजी सिलेंडर पुराने रेट पर ही मिलेगा।वही बता दें कि आज से लोकसभा इलेक्शन 2024 के आखिरी फेज के तहत 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर कुछ ही देर में वोटिंग शुरू होगी। इससे पहले ही 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर उपपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी आ गई। आज से दिल्ली में यह नीला सिलेंडर 1745.50 रुपये की जगह 1676.00 रुपये में मिलेगा। कोलकाता में आज इलेक्शन डे वाले दिन 1787.00 रुपये का मिलेगा। पहले यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 1859 रुपये में मिल रहा था। मुंबई में आज से 1698.50 रुपये की जगह 19 किलो वाला सिलेंडर 1629.00 रुपये का मिलेगा। जबकि, चेन्नई में यह अब 1911 रुपये की जगह 1840.50 रुपये का ही मिलेगा।

Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पीलीभीत से सकुशल बरामद हुई टनकपुर निवासी लापता पत्नी और बेटी, हाईकोर्ट ने याचिका का किया निस्तारण

More in उत्तराखण्ड

Trending News