Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल के पंत पार्क में आज फिर स्थानीय युवकों के बीच चले जमकर लात घुसे

रिपोर्टर – भुवन ठठोला

नैनीताल। सरोवर नगरी का पंत पार्क अराजक तत्वों का गढ़ बनते जा रहा है, यहां आए दिन मारपीट, हाथापाई और सिर फुटव्वल होता रहता है। शुक्रवार को जहां लेन-देन व दुकान लगाने को लेकर दो महिला पक्षों में डंडे चले वहीं आज फिर से कुछ स्थानीय युवकों के बीच जमकर लात घूंसे चले। पुलिस ने मुनादी कर सभी को नियमों के दायरे में रहने की हिदायत दी।

बता दें मल्लीताल स्थित पंत पार्क में फड़ खोखे लगाकर कुछ लोग अपनी आजीविका चलाते हैं। इनकी संख्या लगभग 300 है। इनमें से लगभग 121 पुराने फड़ व्यवसाइयों को नियमित करते हुए नगर पालिका ने लाइसेंस दिए हैं। उच्च न्यायालय ने एक जनहित याचिका को निस्तारित करते हुए पंत पार्क से गुरुद्वारे तक एक साइड कुल 121 फड़ हर शाम दो से 3 घंटे नियमानुसार लगाने की अनुमति दे दी थी।

न्यायालय ने इसके बाद नगर पालिका से इन फड़ व्यवसाइयों को कहीं दूसरी जगह वेंडर ज़ोन बनाकर शिफ्ट करने को भी कहा था। लेकिन फड़ खोखों में अच्छी दुकानदारी के चलते, यहां नियमों का घोर उल्लंघन होते रहा। यह क्षेत्र अब आए दिन झगड़ा मारपीट, हाथापाई गालीगलौच और लाठी डंडों के इस्तेमाल की भेंट चढ़ने लगा है। यहाँ कभी टैक्सी चालक और गाइड पर्यटकों के साथ किसी बात को लेेकर लड़ते और मारपीट करते हैं तो कभी यहां दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद और मारपीट हो जाती है। शुक्रवार को शाम यहां दो महिलाओं की लड़ाई में एक महिला के बेटे के आने के बाद दूसरी महिला का बेटा भी कूद पड़ा और जबरदस्त गुत्थम गुत्था हो गई। आज शाम भी दो पक्षों के बीच छोटे भाई को थप्पड़ मारने को लेकर लड़ाई बढ़ गई। यहां भी जमकर लात घूंसे चल गए।
हर रोज माहौल तनावपूर्ण होता देख मल्लीताल के कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने सख्त रुख अपनाते हुए पंत पार्क क्षेत्र में मुनादी करा दी। लड़ाई झगड़ा करने वाले सभी लोगों को चेतावनी दी गई है कि अगर वो अब लड़ेंगे तो उनके खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाएगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  चारधाम यात्रा: बाहरी राज्यों के डॉक्टर भी दे सकते हैं यात्रा में अपनी सेवाएं, स्वास्थ्य सचिव ने भेजा पत्र
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News