Connect with us

उत्तराखण्ड

कुमाऊ – एसटीएफ ने तीन शिकारियो से दो टाइगर की खाल बरामद

उत्तराखंड में कुमाऊ की एसटीएफ के अधिकारियो को मिली बड़ी सफलता। फिर करे शिकारियो के मनसूबे कुमाऊं की एसटीएफ ने ध्वस्त।तीन शिकारियो से दो टाइगर की खाल बरामद। उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर के क्षेत्र से तीन शिकारियो से दो टाइगर की खाल करी एसटीएफ बरामद। वन विभाग में मचा ह्ड़कंप, पिछले दिनों कुमाऊ की एसटीएफ ने पकड़ी थी टाइगर की खाल, कई शिकारियो गये थे जेल। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाअधिकारी हिमांशु बागरी, उप प्रभागीय वनाअधिकारी शशि देव कर रह रहे है पूछताछ तराई केंद्रीय वन प्रभाग के प्रभागीय वनाअधिकारी हिमांशु बागरी, उप प्रभागीय वनाअधिकारी शशि देव ,ईमानदार तेजतरार टांडा रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम, एसटीएफ के प्रभारी निरीक्षक एम पी सिंह, सब इंस्पेक्टर विपिन जोशी भी कर रहे है शिकारियो से पूछताछ,शिकारियो से पूछताछ में कई हो सकते है बड़े खुलाशें,वन विभाग के उच्च अधिकारियो ने लिया संज्ञान,।

Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पीलीभीत से सकुशल बरामद हुई टनकपुर निवासी लापता पत्नी और बेटी, हाईकोर्ट ने याचिका का किया निस्तारण

More in उत्तराखण्ड

Trending News