Connect with us

उत्तराखण्ड

नैनीताल में सवारियों को लेकर टैक्सी चालकों में हुई मारपीट

रिपोर्ट भुवन ठठोला

नैनीताल। सवारी को बैठाने को लेकर दो टैक्सी चालकों में हुआ विवाद जो पहुंचा मारपीट तक मुकदमा दर्ज…. मामला कुछ इस प्रकार है हनिसुद्दीन पुत्र बजीर गौला पार बागजला अपनी टैक्सी uk04ta.8233 बेगनार नंबर पर लगा कर सवारी भर रहा था ।

तभी दूसरे टैक्सी चालक uk04ta 3657 अल्टो 800आबिद इंद्रा नगर नई बस्ती हल्द्वानी से सवारी भरने को लेकर दोनो में झगड़ा हो गया जिसमे आबिद ने दूसरे चालक को अपनी गाड़ी की चाबियों से किया लहूलुहान जिनको तत्काल बीडी पांडे मे भरती करना पड़ा जिसमे 323,504,506 ipc में आबिद के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  मां पूर्णागिरी मेले का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री धामी ने किया वर्षभर संचालित करने का ऐलान

More in उत्तराखण्ड

Trending News