Connect with us

उत्तराखण्ड

कैंची धाम मेला: स्थानीय लोगों को टू-व्हीलर से आने की मिली छूट, पुलिस ने तय किए नए रूट

कैंची धाम मेले में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के बीच नैनीताल पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक अहम फैसला लिया है। अब स्थानीय लोग दोपहर दो बजे के बाद टू-व्हीलर से हल्द्वानी से भीमताल पार्किंग तक आ सकेंगे। वहां से श्रद्धालुओं को शटल सेवा के जरिए कैंची धाम भेजा जाएगा।

इसी तरह नैनीताल की ओर से आने वाले स्थानीय लोग भी अपने दोपहिया वाहनों से सेनिटोरियम तक पहुंच सकते हैं। सेनिटोरियम से उन्हें शटल सेवा द्वारा कैंची धाम भेजा जाएगा। यह व्यवस्था विशेष रूप से स्थानीय निवासियों की मांग और परेशानी को ध्यान में रखते हुए की गई है।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भवाली की ओर किसी भी प्रकार के दोपहिया वाहन को अनुमति नहीं दी जाएगी। सुरक्षा और ट्रैफिक नियंत्रण को देखते हुए यह रूट पूरी तरह बंद रहेगा।

नैनीताल पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वह प्रशासन द्वारा तय किए गए रूट का पालन करें और पुलिस के साथ सहयोग करते हुए कैंची धाम मेले को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने में भागीदार बनें।

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को पहाड़ी रास्तों में सफर के बाद आया चक्कर, भावुक हुए पुराने साथी से मिलकर

More in उत्तराखण्ड

Trending News