Connect with us

उत्तराखण्ड

ऐसी कलयुगी बहू कभी नहीं देखी होगी, देखें पूरा वीडियो….

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो

खाना मांगने पर कलयुगी बहू ने ससुर को बुरी तरह पीटा

आपको बताते चलें, स्क्रीन पर जो वीडियो आप देख रहे हैं वह उत्तरकाशी जनपद से कुछ किलोमीटर दूर एक गांव का है जहां एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर को महज खाना मांगने पर बुरी तरह मारपीट कर रही है और सामने एक व्यक्ति वीडियो बना रहा है पर वह व्यक्ति पुलिस के डर से बीच बचाव नहीं कर पा रहा है और बार-बार महिला से बुजुर्गों को नहीं मारने की गुहार लगा रहा है लेकिन निर्दयी बहू का दिल नहीं पसीजा रहा है वह बुजुर्गों का बाल पकड़कर घसीटते हुए और चारपाई पर चढ़कर बुरी तरीके से मारपीट कर रही है और यहां तक कि चप्पलों से भी बुजुर्गों को पीटा गया और अंत में बहू ने ईटों से भी बुजुर्ग को मारकर घायल कर दिया।

वीडियो बनाने वाला व्यक्ति कह रहा है कि इस महिला ने पहले पति को मारा अब ससुर को मार रही है क्या पुलिस इस लाचार ससुर को न्याय दिला पाएगी क्या हमारी समाज में सारे कानून महिलाओं के लिए है क्या पुरुषों पर अत्याचार नहीं होता है आप इस वीडियो में स्पष्ट देख सकते हैं किस तरीके से यह निर्दयी बहू अपने ससुर की निर्मम तरीके से पिटाई कर रही है यहां यह सवाल उठता है क्या जब यह महिला अपने मायके में लड़की थी क्या इस लड़की के मां-बाप और और भाई नहीं होंगे क्या संस्कार दिए होंगे इस बहू को इसके मां-बाप ने। आखिर किस ओर जा रहा है हमारा समाज और आज की युवा पीढ़ी, यह एक सोचनीय विषय बनता जा रहा है।

यह भी पढ़ें -  ब्रेकिंग न्यूज़: काठगोदाम रोड, गोलापार खेड़ा क्षेत्र में ताज रेस्टोरेंट के सामने बड़ा हादसा

इसी कारण आज कई नौजवान जो नौकरी पेशा और अच्छे व्यवसायिक वर्ग से आते हैं वह शादी जैसे रिश्तो से मुंह मोड़ रहे हैं।

Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News