Connect with us

राजनीति

नगर पालिका सभासद चुनाव में वार्ड नंबर 09 घसीयारामंडी की प्रत्याशी जया देवी के चुनाव प्रचार नें पकड़ी तेजी, अन्य महिला प्रत्याशी भी लगा रही एड़ी चोटी का जोर

टनकपुर – वार्ड नंबर 09 घसीयारा मंडी में सभासद महिला प्रत्याशी जाया देवी नें अपने समर्थकों के साथ चुनावी प्रचार तेज कर वार्ड वासियों की चौखट पर दस्तक देते हुए अपने पक्ष में वोट देने की अपील करी

आपको बताते चलें वार्ड नंबर 9 घसीयरामंडी से सभासद पद के लिए चार महिला उम्मीदवार मैदान में उतरी हैं जिसमे जाया देवी, बबीता वर्मा, बरखा निषाद, सिम्मी निषाद द्वारा अपनी जीत हासिल करने के लिए एड़ी से छोटी तक का जोर लगाया जा रहा है

Ad Ad
यह भी पढ़ें -  उत्तराखंड आंदोलनकारियों ने पेंशन बढ़ाने की उठाई मांग मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कही ये बात

More in राजनीति

Trending News