Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

कुमाऊँ

पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी,यहां घर से रुपए और मोबाइल चुराने वाले 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

रामनगर में विगत 9 सितम्बर को अमरजीत कौर पत्नी स्व० सेवा सिंह निवासी पदमपुर छोई रामनगर ने कोतवाली में अज्ञात चोरों के विरुद्ध दिनांक 08 सितंबर को उनके घर का ताला तोड़कर 01 सोने का कड़ा , 02 सोने की अंगुठी , 01 जोड़ी सोने के झुमके सहित लगभग 250000/-रुपये के जेवर, तथा 04 फोन तथा कुछ रुपये चोरी किये जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी थी। उक्त तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में मुकदमा अपराध संख्या- 529/21 धारा 380/454 भादवि पंजीकृत किया गया ।उक्त घटना के अनावरण हेतु प्रीति प्रियदर्शिनी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल, के निर्देशन में डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी, बलजीत सिह भाकुनी क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण आशुतोष कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षण कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में तत्काल उ0नि0 नरेन्द्र कुमार , उ0नि0 मनोज नयाल को सम्मिलित करते हुए घटना के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया । उक्त टीम द्वारा गहन पतारसी सुरागरसी तथा मोबाइल सर्विलांस का प्रयोग करते हुए घटना के अनावरण हेतु लगातार प्रयास किये गये । जिसके परिणाम स्वरुप गत 4 अक्टूबर को 02 अभियुक्तों को हिरासत पुलिस में लेकर उनके कब्जे से उक्त अभियोग में चुराये गये 03 मोबाइल बरामद किये गये । उक्त दोनों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समझ प्रस्तुत कर उनका पुलिस अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

दोनों अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर उक्त घटना में 02 अन्य अभियुक्तों की संलिप्तता पायी गयी , जिसके आधार पर आज 5 अक्टूबर को अन्य 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में चोरी किये गये सोने के समस्त जेवर कीमत 250000/- रुपये के बरामद किये गये। (100þ चोरी गया माल बरामद किया गया।) चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है
गिरफ्तारी टीम में एसएचओ आशुतोष कुमार सिंह,व0उ0नि0 मुनब्बर हुसैन,उ0नि0 नरेंद्र कुमार,उ0नि0 मनोज नयाल,कानि0 संजय दोसाद, कानि0 प्रकाश चन्द्र,कानि0 हेमन्त सिंह,कानि0 गगन भण्डारी आदि शामिल थे।

यह भी पढ़ें -  स्वादिष्ट ही नहीं अनेक औषधीय गुणों से भरा है काफल

बरामद माल-
1- 03 मोबाइल (01 मोबाइल सैमसंग टच स्क्रीन , 01मोबाइल नोकिया कीपैड , 01 मोबाइल ओलम्पिया कीमत लगभग 30000/-रुपये )
2- 01 सोने का कंगन , 02 सोने की अंगुठी , 01 जोड़ी सोने के झुमके (कीमत लगभग 250000/-रुपये )

गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- निसार उर्फ निसू पुत्र सफीक अहमद नि0 गैस गोदाम पैठपड़ाव खताडी,
2- समीर पुत्र सरफराज हुसैन नि0 चन्दोसी थाना सम्भल उत्तर प्रदेश उम्र-20 वर्ष
3- नीरज चन्द्रा पुत्र कृपाल सिंह निवासी गैस गोदाम रोड उटंपड़ाव रामनगर जिला नैनीताल
4-फरमान पुत्र मौ0 सलीम निवासी छप्पर वाली मस्जिद खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in कुमाऊँ

Trending News