Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी रोडवेज स्टेशन से कालूशाही मंदिर तक पेड़ो के कटान के दौरान कल यह रहेगा डायवर्जन प्लान

रोड़वेज स्टेशन हल्द्वानी से कालूशाही मन्दिर तक पेड़ो के कटान के दौरान डायवर्जन प्लान दिनांक- 20.07.2024 को समय 09:00 बजे से 14:00 बजे तक बड़े वाहनों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को तीनपानी बाई तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त बड़े वाहन टीपी नगर से डायवर्ट होकर बरेली रोड से तीनपानी बाई तिराहा से गौला बाईपास होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ कालाढूंगी की ओर से आने वाले समस्त बड़े वाहनों को लालडॉट तिराहे से डायवर्ट होकर पंनचक्की तिराहे से काठगोदाम को भेजा जायेगा, जहाँ से वह अपने गन्तव्य को जायेंगे।

■ भीमताल / नैनीताल रोड की ओर से आने वाले समस्त बडे वाहनों को नारीमनें तिरहा काठगोदाम से डायवर्ट कर गौला बाईपास से बरेली रोड की ओर भेजा जायेगा एवं रामपुर रोड की ओर जाने वाले शेष वाहनों को मण्डी बाईपास से टीपी नगर तिरहा होते हुए रामपुर रोड को भेजा जायेगा।रोडवेज एवं निजी बसों का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड से आने वाली समस्त रोडवेज की बसे तीनपानी बाई पास तिराहे से डायवर्ट होकर गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

■ रामपुर रोड से आने वाले वाली रोडवेज की बसे टीपी नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला रोड होते हुये काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा, जहाँ से अपने गन्तव्य को जायेगें।

यह भी पढ़ें -  बागेश्वर जिले में नशेड़ी ने घर घुसकर लगाई आग, 11 लोग झुलसे

■ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाली समस्त रोडवेज लालडॉट तिराहे से डायवर्ट कर हाईडिल तिराहे से तिकोनिया होते हुए रोडवेज स्टेशन भेजा जायेगा।

■ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाली रोडवेज बसें रोडवेज पूर्वी गेट से वर्कशॉप लाईन होते हुए प्रेम टॉकिज से तिकोनिया होते हुए डिग्री कॉलेज तिराहा / हाईडिल गेट तिराहे से कालाढूंगी रोड को भेजी जायेंगी।

■ पर्वतीय क्षेत्रों से आने वाली रोडवेज / केमू की बसें नारीमन तिराहे होते हुए तिकोनिया से होते हुए रोडवेज स्टेशन तक आ सकेंगी।

■ रोडवेज स्टेशन हल्द्वानी से बरेली रोड एवं रामपुर रोड की ओर आने जाने वाली समस्त रोडवेज बसों को केमू स्टेशन से ताज चौराहा होते हुए गौला बाईपास से भेजा जायेगा। जहाँ से वो बरेली/ रामपुर रोड को जायेंगी।*छोटे वाहनो का डायवर्जन प्लान

■ बरेली रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों की तीनपानी तिरहे से डायवर्ट कर गौला बाईपास से नारीमन तिराहे काठगोदाम की ओर भेजा जायेगा व अन्य छोटे वाहनों को गांधी इंटर कॉलेज तिराहा से डायवर्ट होकर आई0टी0आई0 तिराहा से कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहा होते हुए अपने गनतब्य को जायेंगे।

■ रामपुर रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहनों को आई0टी0आई0 तिराहे से डायवर्ट होकर कियाशाला होते हुए मुखानी चौराहे से अपने गनतब्य को जायेंगे।

■ कालाढूंगी रोड की ओर से आने वाले एवं पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले समस्त छोटे वाहन लालडॉट तिराहा, मुखानी चौराहा, अल्मोड़ा अर्बन बैंक तिराहे से डायवर्ट होकर नैनीताल रोड़ होते हुये अपने गनतब्य को जायेंगे।

यह भी पढ़ें -  दीपावली पूर्व स्थानीय पुलिस व नगर पालिका ने कसी कमर, सीमांकन के साथ यातायात में बाधा बन रहे लावारिस वाहनों पर हुई चालानी कार्यवाही

नोट- कालाढूंगी चौराहा से नैनीताल बैंक तिराहा तक समस्त प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित रहेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News