Connect with us
Breaking news at Parvat Prerna

उत्तराखण्ड

मुंबई से आए 3 पर्यटक गंगा में डूबे, रेस्क्यू जारी

टिहरी। मुंबई से उत्तराखंड आए पर्यटकों की एक टोली में ऐसे 3 पर्यटक गंगा नदी में बह गए, बता दे कि नरेंद्रनगर तहसील के मुनि की रेती थाना क्षेत्र में मुनि की रेती निवासी धर्म सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि गंगा व्यू होटल ,लक्ष्मण झूला रोड तपोवन मुनि की रेती के पास से तीन व्यक्ति जिसमें दो लड़कियां वह एक लड़का है, गंगा में नहाते समय गंगा की तेज धारा में बह गए है।

सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक थाना मुनी की रेती कमल मोहन भंडारी ,एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जंहा सर्च अभियान जारी है लेकिन अभी तक डूबे पर्यटकों का अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है। थाना प्रभारी मुनि की रेती ने बताया कि बुधवार को मुंबई से तीन लड़कियों व दो लड़कों का ग्रुप उत्तराखंड घूमने आए थे, यहां आकर तपोवन में गंगा व्यू होटल में ठहरे थे।थाना प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि SDRF, जल पुलिस, फ्लड कंपनी व स्थानीय पुलिस ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है।

फिलहाल उनका कुछ पता नहीं चल पाया है।उन्होंने बताया गंगा में डूबने वाले युवक व युवतियों में मेलरॉय डांटे (21 वर्ष) पुत्र रोबट डांटे निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई- 66, अपूर्वा केलकर (21 वर्ष) पुत्री हेमंत केलकर निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 और मधुश्री खुरसांगे (21 वर्ष) पुत्री प्रभाकर खुरसांगे निवासी 703 बुरुनाली बोरीवली ईस्ट उद्धवनगर मुंबई-66 शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों के परिवारजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। तथा सर्च अभियान जारी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  पहली मानसखंड एक्सप्रेस पर्यटन ट्रेन का टनकपुर में जोरदार स्वागत

More in उत्तराखण्ड

Trending News