Connect with us

उत्तराखण्ड

अब कोहरा बन रहा काल , ट्रोला और डंपर के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, दो की मौत

ठंड बढ़ते ही कोहरा काल बनता जा रहा है। कानपुर-इटावा हाईवे पर लगातार दूसरे दिन रविवार को चकेरी थानाक्षेत्र मे एलीवेटेड पर हुए हादसे में ट्रेलर और डंपर की जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें चालक और खलासी की मौत हो गई।हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनाें को किनारे करवाया और जाम को खुलवाया। पुलिस ने दोनों मृतकों के स्वजन को हादसे की सूचना दी है।हमीरपुर जनपद के मुस्करा बिहुनी निवासी 23 वर्षीय उदयभान गांव के ही खलासी बबलू के साथ डंपर में ईंट लादकर लखीमपुर से मुस्करा जा रहा था। तभी कानपुर-इटावा हाईवे पर यशोदा नगर एलीवेटेड पर पहुंचा था तभी डंपर में कुछ खराबी आ गई। इस पर दोनों नीचे उतरकर उसे ठीक कर रहे थे। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्राला ने डंपर में टक्कर मार दी। जिससे डंपर के नीचे घुसकर काम कर रहे खलासी बबलू की उसी के टायर के नीचे कुचलकर मौत हो गई।वहीं पीछे से टक्कर मारने वाले ट्राला के चालक बिहार के रोहताश गोरारी तेंदुआ निवासी 44 वर्षीय उपेंद्र कुमार सिंह की भी मौत हो गई। हादसे के बाद तड़के एलीवेटेड हाईवे पर लंबा जाम लग गया।सूचना के बाद पहुंची चकेरी पुलिस ने हाईड्रा की मदद से क्षतिग्रस्त डंपर को हटवाने का प्रयास किया तो इस दौरान डंपर में बैठा चालक उदयभान भी हाईड्रा का तार टूटने से घायल हो गया। किसी ने पुलिस ने वाहनों को किनारे करवाकर जाम खुलवाया चकेरी थाना प्रभारी अशोक कुमार दुबे ने बताया कि कोहरे के चलते वाहनाें की भिड़ंत से हादसा हुआ है। क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराने के साथ ही मृतक के स्वजन को सूचना दी गई है।शनिवार को कानपुर में भतीजी को एयरफोर्स की परीक्षा दिलाने आए बलिया निवासी युवक की तबीयत बिगड़ गई। आसपास के लोगों ने एंबुलेंस से अस्पताल भेजा और परीक्षा दे रही भतीजी को सूचना दी। परीक्षा छोड़कर भतीजी अस्पताल पहुंची तो चाचा की मृत्यु हो चुकी थी। रविवार को बड़ी बहन का तिलक होने के चलते शाम को ही पोस्टमार्टम कराने को घोसी सांसद राजीव राय ने अधिकारियों को फोन किया। आरोप है कि किसी ने फोन नहीं उठाया। मामले के ट्वीट के बाद जिलाधिकारी के हस्तक्षेप पर पोस्टमार्टम करा शव को घर भेजा गया।

यह भी पढ़ें -  ससुर ने बहू भाई और पिता पर ब्लैकमेल कर लाखों रुपए ऐंठने का लगाया आरोप

More in उत्तराखण्ड

Trending News