Connect with us

उत्तराखण्ड

रोजगार की संभानाओं को ही समाप्त कर रही है डबल इंजन की सरकार : बिट्टू

कहा – रैफर सेन्टर बना मेडिकल कालेज, ओटी में विधिवत नहीं विद्युत संयोजन पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टु कर्नाटक की पत्रकार वार्ता

  • नवीन बिष्ट –

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आम आदमी के साथ उत्तराखण्ड का बेड़ा पार लगाने वाले दावों के साथ लगातार दूसरी बार सत्ता में रहने वाली भाजपा की सरकार के चलते विकास का पहियां ही थम गया है। वह अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होने कहा कि भाजपा की कथनी करनी का अन्तर अब जनता की समझ में आने लगा है, भाजपा के कस्में वादे सभी झूठ का पुलिन्दा साबित हो रहे हैं। कनार्टक ने कहा कि आश्चर्य की बात यह है कि जिस प्रदेश में न तो स्वास्थ्य सेवाओं का कोई पुरसाहाल है, न सड़कें दुरूस्त हैं, न शिक्षा और नाही रोजगार के कोई अवसर ही सृजित हो रहे हैं। सच हालत यह है कि मौजूदा सरकार की जनविरोधी नीतियों के चलते रोजगार की संभावनाओं को समाप्त किया जा रहा है।

पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य

सेवाओं के नाम पर आम जन के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। कहने को मेडिकल कालेज खोल दिए लेकिन उन मेडिकल कालेजों की हलात यह है कि वहां पर ओटी में विधिवत विद्युत संयोजन ही नहीं हो पाया है। उदाहरण के लिए अल्मोड़ा मेडिकल कालेज का ओटी काम ही नहीं कर रहा है, पूछने पर जवाब मिलता है कि अभी संबंधित ठेकेदार ने काम ही पूरा नहीं किया है। मेडिकल कालेज के नाम से अल्मोड़ा ही नहीं पिथौरागढ़ के सीमान्त ग्रामीण इलाकों, बागेश्वर चम्पावत के अलावा गढ़वाल के इलाकों के ग्रामीण गम्भीर हालत में भरोसे से अल्मोडा आते हैं तो यहां के डाक्टर हाथ खड़ा कर हल्द्वानी को रैफर

यह भी पढ़ें -  पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध कच्ची शराब की तस्करी करते किया गिरफ्तार

कर देते हैं। कुछ भाग्यवश बच जाते हैं तो कुछ हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही परलोक सिधार जाते हैं। उत्तराखण्ड जैसे युवा राज्य के लिए इससे बड़ा दुभाग्य और क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सरपस्तों ने इस राज्य को लूट खसोट का अड्डा बना दिया है। न तो कोई आम जनता की पीड़ा सुनने वाल है न समझने वाला, राज्य के युवा बेराजगारों की स्थिति दयनीय हो गई है। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि सच बात तो यह है कि भाजपा सरकारें कभी जाति तो कभी धर्म के नाम पर जनता का भयादोहन कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय, राज्य व आन्तरिक मोटर मार्गों की हालत बेहद खराब हो गई है देखने की मंत्रियों को फुर्सत नहीं है। ऐसी स्थिति में समाज का सबसे निचले पायदान का युवा बेरोजगार अपने को ठगा अनुभव कर रहा है। पत्रकार वार्ता में हेम जोशी, देवेन्द्र प्रसाद कर्नाटक, सुमित मेहरा, रोहित सैनी, राकेश बिष्ट, दीपक पोखरिया मौजूद रहे।

Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखण्ड

Trending News