उत्तराखण्ड
घुमने निकले तीन दोस्तों की कार खाई में गिरी, दो की मौत एक ने छलांग लगाकर बचाई जान
मसूरी देहरादून रोड पर बीती रात एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। गलोगी पावर हाउस के पास एक कार अचानक से बेकाबू हुई और गहरी खाई में जा गिरी। गाड़ी में तीन लोग सवार थे। दो की मौके पर ही मौत हो गई। एक युवक ने चलते वाहन से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचा ली।
रात करीब एक बजे हादसे की सूचना मिलने पर मसूरी पुलिस फायर विभाग और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। अंधेरा और खाई की गहराई रेस्क्यू में बड़ी बाधा बनी। टीम ने बिना वक्त गंवाए रेस्क्यू शुरू किया जो सुबह तक जारी रहा।
मौके पर पहुंचे सीओ मसूरी मनोज असवाल ने बताया कि कार में तीन लोग सवार थे। एक ने जैसे तैसे बाहर कूदकर जान बचाई और उसी ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी। कार में सवार बाकी दो युवकों की जान नहीं बचाई जा सकी।
फायर टीम के अधिकारी धीरज ने बताया कि रात भर रेस्क्यू अभियान चला। गाड़ी इतनी नीचे गिरी थी कि शवों को निकालने में काफी दिक्कत आई।
जिस युवक ने कूदकर जान बचाई उसने मेजर अंशुमान त्रिखा के नाम से सरकारी नंबर पर व्हाट्सएप कॉल करके पूरी जानकारी दी। उसने बताया कि वे देहरादून से मसूरी घूमने आए थे और लौटते वक्त यह हादसा हो गया।
मृतकों की पहचान सौरभ त्रिखा और कार्तिक त्रिखा के रूप में हुई है। दोनों देहरादून के सेवक आश्रम रोड के रहने वाले थे।
फिलहाल हादसे की जांच जारी है और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि कार कैसे बेकाबू हुई। परिवार को जानकारी दे दी गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

