Connect with us

उत्तराखण्ड

बेकाबू होकर खाई में जा गिरा वाहन, मौत

रुद्रप्रयाग। त्रिजूगीनारायण मार्ग पर एक वाहन के दुर्घटना हो जाने पर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची SDRF ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव को बरामद कर लिया है।

बताया जाता है कि त्रिजूगीनारायण से सोनप्रयाग मार्ग की ओर वाहन वाहन संख्या – UK12CG 0565 आ रहा था जो रास्ते मे अनियंत्रित होकर पहाड़ी मार्ग से नीचेले मार्ग पर गिर गया, जिससे वाहन चालक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची SDRF द्वारा शव को बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक की पहचान मिथलेश उम्र – 34 ग्राम कमेदा त्रिजूगीनारायण, जनपद – रुद्रप्रयाग के रूप में हुई एसडीआरएफ टीम में मुख्य आरक्षी नितिन रावत, आरक्षी विकास रमोला, अनुसूया प्रसाद, प्रवीण सिंह, भूपेंद्र टेक्निशीयन सुमित, पेरामीडिक्स विनय मोहन, चालक दीपक कुमार आदि लोग थे।

Ad Ad Ad Ad Ad
यह भी पढ़ें -  रेलवे भूमि अतिक्रमण मामले में फैसले से पहले अलर्ट मोड पर नैनीताल पुलिस,

More in उत्तराखण्ड

Trending News