उत्तराखण्ड
गर्मी से राहत पाने उमड़े सैलानियों से नैनीताल ठसाठस, पार्किंग फुल और सड़कों पर घंटों जाम
नैनीताल में भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए भारी संख्या में सैलानी पहाड़ों की ओर पहुंचे। इस कारण शहर में पर्यटकों की अचानक बढ़ती संख्या ने पर्यटन व्यवसाय को तो संजीवनी दी, लेकिन ट्रैफिक व्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित कर दिया। सुबह से ही नैनीताल की ओर लगातार वाहन आना शुरू हो गए, और दोपहर तक शहर की सभी पार्किंग स्थल पूरी तरह भर गए। इसके बावजूद वाहन लगातार पहुंचते रहे, जिससे मॉल रोड, भवाली रोड, हल्द्वानी रोड और तल्लीताल इलाके में जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
ट्रैफिक नियंत्रण और भीड़ प्रबंधन के लिए पुलिस को कड़ी मेहनत करनी पड़ी। बिना होटल बुकिंग वाले पर्यटकों के वाहनों को अस्थायी पार्किंग में रोका गया और उन्हें शटल सेवा के जरिए शहर तक पहुंचाया गया। इसके अलावा नगर में कीर्तन कार्यक्रम के दौरान कुछ समय के लिए यातायात को रोकना पड़ा, जिससे असुविधा और बढ़ गई।
एसपी ट्रैफिक व क्राइम डॉ. जगदीश चंद्र ने बताया कि शनिवार को सामान्य दिनों की तुलना में कई गुना ज्यादा पर्यटक नैनीताल पहुंचे, जिससे ट्रैफिक प्रबंधन के लिए विशेष कदम उठाए गए। उन्होंने कहा कि शटल सेवा और अन्य आवश्यक उपायों से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने की कोशिश की गई।

