Connect with us

उत्तराखण्ड

लालकुआं पुलिस ने 12 घंटे में मोटरसाइकिल चोर को किया गिरफ्तार, मोटरसाइकिल बरामद

दिनांक 12/01/25 को दिन में सैन्चुरी पेपर मिल मेन गेट के पास लालकुआँ में खड़ी मोटर साइकिल हीरो स्पलेन्डर प्लस - बरंग ग्रे-काली रजिस्ट्शन संख्या- UK04X0585 को  अज्ञात चोर द्वारा चोरी* कर लिया गया था , जिसमें दिनांक – 15/01/25 को मुकदमा वादी श्री विरेन्द्र सिंह धामी पुत्र श्री नेत्र सिंह धामी निवासी खुरियाखत्ता नं0 8 बिन्दुखत्ता लालकुआ के तहरीर के आधार पर थाना लालकुआं में मु0 एफआईआर नं0 13/25 धारा 303(2) BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

 संबंधित मामले में क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं दिनेश सिंह फर्त्याल के निर्देशन में चोरी के खुलासे हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया।
 पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त मामले में पूछताछ एवम अन्य माध्यम से सुरागरसी पतारसी कर 12 घण्टे के भीतर ही अभियुक्त  भगत सिंह दानू पुत्र आनन्द सिंह दानू निवासी इन्द्रानगर प्रथम बिकासपुरी बिन्दुखत्ता थाना लालकुआं उम्र- 23 वर्ष  को दिनांक 16/01/25 को मय चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें -  कांग्रेस मेयर प्रत्याशी ललित का गजराज पर व्यंग,बोले मैं आपकी तरह अपने सर्टिफिकेट संदूक में छुपा के नहीं रखता

More in उत्तराखण्ड

Trending News